Ranchi : बैंक आॅफ इंडिया रांची आंचलिक कार्यालय के बिरसा मुंडा सभागार में शनिवार को हिंदी माह के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। आॅनलाइन बैंकिंग और राजभाषा सामान्य ज्ञान, हिंदी टंकण, श्रुतिलेख, टिप्पण लेखन, अंचल स्तरीय निबंध लेखन प्रतियोगिता (अधीनस्थ, लिपिक और अधिकारी के लिए अलग-अलग) और विभागों के लिए हिंदी ई-मेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसके विजेताओं को आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह, उप आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार और सुनीत कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। आंचलिक प्रबंधक संजीव कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में हमारे अंचल के लिए काफी उत्साहवर्धक रहा। राजभाषा विभाग गृह मंत्रालय से पूर्वी क्षेत्र के लिए राजभाषा पुरस्कार प्राप्त हुआ। नराकास (बैंक), रांची और प्रधान कार्यालय से भी श्रेष्ठ कार्यान्वयन के लिए पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसे हमें आगे भी जारी रखना है।
उप आंचलिक प्रबंधक नरेंद्र कुमार दास ने सभी विजेताओं को बधाई दी और हिंदी को अपने दैनिक कामकाज में बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश यादव, प्रबंधक, राजभाषा विभाग द्वारा और विधिवत रूप से धन्यवाद ज्ञापन अनुराग वर्मा, मुख्य प्रबंधक, विपणन विभाग द्वारा किया गया। मौके पर पप्पू कुमार, बिनय कुजूर, राजेश कुमार, ओमप्रकाश, नजमुल होदा, संतोष कुमार, शिल्पी भाटिया, अरूण कुमार और अन्य उपस्थित थे।