Palamu। पलामू जिले में उत्पाद सिपाही की भर्ती को लेकर हो रही दौड़ प्रतियोगिता का समय बदलते ही अभ्यर्थियों के बेहोश होने के आंकड़ों में काफी कमी आई है। बहाली के पांचवें दिन दौड़ प्रतियोगिता का समय सुबह 4 बजे से करने पर मात्र चार अभ्यर्थी ही बेहोश हुए। इनमें से एक की गंभीर स्थिति देखकर रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है। समय बदलते ही आंकड़ों में कमी आने से स्पष्ट हो चला है कि अभ्यर्थी तेज गर्मी के कारण बेहोश हो जा रहे थे। अभ्यर्थियों के कम बीमार पड़ने पर भर्ती प्रक्रिया में शामिल टीम के सदस्यों ने राहत की सांस ली है। वहीं एमआरएमसीएच प्रबंधन भी सुकून महसूस कर रहा है।
बता दें कि गत 27 अगस्त से दौड़ प्रतियोगिता शुरू हुई है। 27 से 30 अगस्त के बीच चार अभ्यर्थियों की मौत हुई है, जबकि 80 से अधिक बेहोश हुए हैं। इनमें कई ठीक हो गए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
लगातार बेहोश होने के मामले सामने आने पर उत्पाद सिपाही बहाली के लिए दौड़ की प्रक्रिया सुबह चार बजे से चियांकि हवाई अड्डे पर शुरू की गयी। सुबह नौ बजे तक खत्म कर दी गई। पहले यह प्रक्रिया सुबह के आठ के करीब शुरू होती थी और दोपहर बाद तक चलती थी। प्रतिदिन 6000 हजार अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा है।
उत्पाद सिपाही बहाली के लिए पलामू बोर्ड के अध्यक्ष सह जैप कमांडेंट मुकेश कुमार ने बताया कि बहाली की प्रक्रिया सुबह चार बजे से शुरू हो रही है। कोशिश की जा रही है नौ बजे तक प्रक्रिया को पूरा कर ली जाए।
शनिवार को बेहोश हुए सभी चार अभ्यर्थियों को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया था। एमआरएमसीएच के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर आर के रंजन ने बताया कि शनिवार को चार अभ्यर्थी इलाज के लिए पहुंचे थे। एक अभ्यर्थी को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है। हॉस्पिटल में सुबह से ही अतिरिक्त स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती की गई थी।