2 अप्रैल को धरना प्रदर्शन करेंगे उरुगुटू पंचायत के जनप्रतिनिधि

2 अप्रैल को धरना प्रदर्शन करेंगे उरुगुटू पंचायत के जनप्रतिनिधि 2 अप्रैल को धरना प्रदर्शन करेंगे उरुगुटू पंचायत के जनप्रतिनिधि 

2 अप्रैल को धरना प्रदर्शन करेंगे उरुगुटू पंचायत के जनप्रतिनिधि 

Ranchi : उरूगूटू पंचायत के ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्य ने प्रखंड विकास पदाधिकारी कांके को उरूगूटू पंचायत सेवक शशि कुमार को हटाने विरोध में ज्ञापन सौंपा। पंचायत सचिव शशि कुमार ने ग्राम प्रधान एवं वार्ड सदस्यों से सौतेला व्यवहार किया करते थे। जनप्रतिनिधियों को उन्होंने बोला था कि हम मुखिया के अलावा किसी वार्ड सदस्य एवं किसी ग्राम प्रधान को नहीं पहचानते है। जिसके विरोध में पूर्व मे भी हटाने के लिए ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन सौंपे एक माह बीत गए पर अबतक उनके पद से नहीं हटाया गया। जिसके विरोध मे उरूगूटू के जनप्रतिनिधियों ने 2 अप्रैल को काँके प्रखंड मे धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। पूर्व में दिए गए ज्ञापन में प्रखंड विकास पदाधिकारी ने 31 मार्च तक हटाने का अश्वासन दिया था पर कोई कार्रवाई नहीं हुई ।

ज्ञापन सौंपने में उरूगूटू के पचाँयत समिति सदस्य तारा देवी उरूगूटू के ग्राम प्रधान सुरेश पहान पतरातू के ग्राम प्रधान ननकु मुंडा मेडीं के ग्राम प्रधान रंथू पहान उरूगूटू के वार्ड सदस्य हसलेन अंसारी वार्ड सदस्य महजबीं आरा, सीमा कुमारी, मीना देवी, विनीता देवी, सरवरी खातुन उपस्थित थी।

AddThis Website Tools
admin:
whatsapp
line