पंजाब नेशनल बैंक का मना 130वां स्थापना दिवस

रांची : पंजाब नैशनल बैंक के रांची मंडल के प्रमुख प्रवीण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मंडल कार्यालय रांची तथा इसके अंतर्गत आने वाली सभी शाखाओं में शुक्रवार 12 अप्रैल, 2024 को बैंक का 130वां स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बैंक के संस्थापक लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

मंडल प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि बैंक ने अपनी स्थापना के पश्चात सफलतापूर्वक दृढ़ता के साथ 129 वर्षों की लंबी सफर तय की है और इस महान संस्था को आगे बढ़ाने में अपने ग्राहकों को उनके योगदान के लिए आभार प्रकट किया। इस अवसर पर मंडल कार्यालय में ग्राहकों और स्टाफ सदस्यों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया।

admin: