Patratu : रामगढ़ SDM की अध्यक्षता में पीवीयुएनएल को ऐश माउण्ट के कार्य प्रारम्भ करने हेतु विभिन्न हितधारकों के साथ SDPO पतरातु, अंचलाधिकरी, पतरातू पतरातू प्रखंड के सभी थाना प्रभारी, पीटीपीएस अधिकारी व पीवीयुएनएल के अधिकारीयों की उपस्थिती में शुक्रवार को पतरातू प्रखंड के ग्रामवासियों के साथ बैठक माँ पंचवाहिनी विद्यालय लबगा में अयोजित की गई। उक्त बैठक में ऐश माउण्ट से संबंधित मौजा बलकुदस, जयनगर, रसदा एवं गेगदा के ग्रामीणों द्वारा अपनी समस्याएँ एवं गोंग रखी।
ग्रामवासियों के द्वारा मुख्य रूप से तीन मांगें रखी गई
- पीवीयुएनएल के अधीनस्त कार्यस्त संविदा एजेनसियों में झारखण्ड सरकार के नियगानुसार 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार में रखा जाए। इस पर पीवीयुएनएल प्रबंधन ने बैठक में यह अवगत कराया कि झारखण्ड वासियों को प्राथमिकता के आधार पर संविदा ऐजेनसियों में रोजगार दिया जा रहा है तथा आगे भी आने वाले नये एजेनसियों में नियमानुसार रोजगार से जोडा जाएगा।
- स्थानीय ग्रामीणें को रोजगार से जोडने हेतु, ग्रामीणों ने गाँग की रोजगार परक प्रशिक्षण का आयोजन पीवीयुएनएल द्वारा करवाया जाए। ग्रामीणों की गाँग को ध्यान में रखते हुए प्रबंधन ने 30 युवाओं को AC और Water Pump Mechanic तथा अन्य 20 युवाओं को Heavy Motor Vehicle Driving प्रशिक्षण का आयोजन शीघ्र ही करवाया जायेगा तथा भविष्य में आवश्यकता अनुसार नये ट्रेडो के लिए भी प्रशिक्षण करवाया जाएगा।
- ग्रामवासियों के सुरक्षा की दृष्टि से आस पास के क्षेत्र में गड्डों का भरना, धेरबाड इत्यादि कार्य भी पीवीयुएनएल द्वारा किया जायेगा।