पीवीयूएनएल में भगवान बिरसा मुंडा की मनाई गयी जयंती

Patratu : पीवीयूएनएल में अधिकारियों ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर नेटुआ और बरटुवा गांवों के एकल विद्यालय के 30 छात्रों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सुंदर झारखंडी लोक प्रस्तुतियां दीं।

इस कार्यक्रम में देवदीप बोस, जीएम (परियोजना, सी एंड टी और सुरक्षा) के साथ-साथ नीरज कुमार रॉय, एचओएचआर, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्वर्णरेखा महिला समिति के सदस्य, मुखिया और पड़ोसी गांवों के जन प्रतिनिधि और स्थानीय निवासी उपस्थित थे। उनके सम्मान के लिए आगे बढ़ें। सभी की गरिमामयी सभा ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान को याद किया और आशा व्यक्त की कि झारखंड हर दिन नई ऊंचाइयां हासिल करेगा।

admin: