श्री महावीर मंडल कांके के अध्यक्ष अनिल टाइगर की हत्या से शोकाकुल अखाड़े नहीं निकालेंगे रामनवमी की शोभायात्रा

श्री महावीर मंडल कांके के अध्यक्ष अनिल टाइगर की हत्या से शोकाकुल अखाड़े नहीं निकालेंगे रामनवमी की शोभायात्रा

Ranchi : श्री महावीर मंडल कांके के अध्यक्ष अनिल महतो टाइगर की दिनदहाड़े 26 मार्च को कांके चौक पर हुई निर्मम हत्या से मर्माहत और शोकाकुल विभिन्न अखाड़े इस वर्ष श्री रामनवमी के अवसर पर अपनी शोभायात्रा नहीं निकालेंगे। यह निर्णय सर्वसम्मति से रविवार को कांके चौक महावीर मंदिर में हुई बैठक में लिया गया। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने स्व. अनिल टाइगर की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा एवं शोक सभा आयोजित की गई। उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर सभी ने श्रद्धांजलि दी। इसके पूर्व सभी ने लगातार पांच वर्षों से अध्यक्ष के रूप में स्वर्गीय अनिल टाइगर के अतुलनीय धार्मिक और सामाजिक योगदान को याद किया।

संयोजक गिरिजाशंकर पांडेय और मुख्य संयोजक अतीश कुमार सिंह ने इस घटना की तीव्र निंदा करते हुए इसको पुलिस प्रशासन की विफलता बताया। वहीं जिप सदस्य सुषमा देवी और किरण देवी ने अविलंब हत्यारों और साजिशकर्ताओं को गिरफ्तार करने की मांग की। निर्णय लिया गया कि चार अप्रैल को न्यू मार्केट परिसर में होने वाली झारखंड स्तरीय अस्त्र- शस्त्र चालन प्रतियोगिता तथा पांच अप्रैल को प्रस्तावित झांकी निकालने के कार्यक्रम को भी निरस्त कर दिया गया है। इस वर्ष ये कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। सेमर टोली, पतरा टोली, सीआईपी, चूड़ी टोला, भीठा चंदवे, चौड़ी बस्ती, कॉलेज गेट, रिनपास के अखाड़े अपने गांव मोहल्ले में केवल ध्वजा पूजा करेंगे।

इसमें किसी प्रकार के बाजा, वाद्य यंत्र तथा लाठी तलवार आदि के साथ जुलूस नहीं निकालने का निर्णय लिया गया है। अनिल टाइगर की हत्या के बाद कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाले जाने के मामले को पुलिस प्रशासन के संज्ञान में लाने का निर्णय लिया गया ताकि उनके विरुद्ध समुचित कारवाई हो सके। इधर श्री श्री महावीर मंडल केंद्रीय पूजा समिति डोल मेला सुकुरहुटू ने भी शोभायात्रा नहीं निकालने का निर्णय लिया है। केवल झंडा के साथ गांव के अखाड़े आयेंगे। इसमें कोई अस्त्र शस्त्र और बाजा आदि लेकर नहीं आएंगे। दशमी को होने वाला डोल मेला में केवल भगवान श्री राम को पालकी में बैठाकर बाजारटांड़ में सादगी के साथ लाया जाएगा। इस मौके पर ऑर्केस्ट्रा आदि कार्यक्रम नहीं होंगे। यह जानकारी सुकुरहुटू डोल मेला के अध्यक्ष राजकुमार महतो ने दी।

admin: