पांच हजार पौधरोपण करेगा रांची रिंग आनर एसोसिएशन

Ranchi : रांची रिंग आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चंद्रा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक बूटी मोड़ मे आयोजित की गयी। बैठक में छात्र क्लब पर्यावरण मंच (यूनिट, छात्र क्लब ग्रुप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा, कपिल फाऊंडेशन के सचिव गगन शर्मा, विश्वकर्मा युवा सुरक्षा मंच के उपाध्यक्ष सुभाष शर्मा आदि पदाधिकारीगण शामिल हुए। मौके पर महेश चंद्रा ने कहा कि इस वर्ष भीषण तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। गर्मी से लोग झुलस रहे हैं।

इस वर्ष पूरे झारखंड क्षेत्र में सबसे अत्याधिक बोरिंग हुई है, फिर भी पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। एसोसिएशन के संस्थापक सुनील तिवारी ने लोगों से आग्रह किया जल के संरक्षण के लिए सभी लोग रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अवश्य लगवायें। साथ ही अन्य लोगों को भी इस सिस्टम की जानकारी देकर इस सिस्टम को लगवाने के लिए प्ररित करें। पर्यावरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा ने कहा कि जन्मतिथि, पुण्यतिथि, शादी की सालगिरह, गृहप्रवेश, माता-पिता के नाम पर सुरक्षित जगहों पर कम से कम एक पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करें।

भीषण गर्मी को देखते हुए सभी संस्थाओं ने संयुक्त रूप से पांच हजार पौधरोपण करने का संकल्प लिया ताकि भविष्य में जल संकट से निपटा जा सके और हमें शुद्ध आॅक्सीजन प्राप्त हो। इस अभियान की सफलता के लिए विभिन्न संस्थाओं सहित रांची नगर निगम से भी संस्था को सहयोग करने का आग्रह किया जायेगा।

admin: