रांची ट्रैफिक पुलिस ने चलाया ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान, पांच धरे गए

रांची। राजधानी की यातायात पुलिस ने शुक्रवार देर रात ड्रिंक एंड ड्राइव चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान शराब पीकर वाहन चलाते पांच वाहन चालकों को पकड़ा गया। वाहन चालकों के खिलाफ न्यायालय में अभियोजन समर्पित कार्रवाई की जा रही है।

इस संबंध में शनिवार को ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने बताया कि ट्रैफिक थाना की ओर से बिरसा चौक, लालपुर चौक, रिलायंस मार्ट कांके रोड, नटराज बार मेन रोड और फिरायालाल के पास ड्रिंक एंड ड्राइव का चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि शराब पीकर वाहन नहीं चलायें। शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े जाने पर ट्रैफिक पुलिस वाहन जब्त करते हुए न्यायालय में अभियोजन समर्पित करेगी। साथ ही एमवी एक्ट की धारा 185 के तहत प्रथम अपराध के लिए 10 हजार रुपये जुर्माना और छह माह का कारावास एवं दूसरे बार शराब पीकर वाहन चलाने पर 15 हजार रुपये जुर्माना तथा दो वर्ष का कारावास की सजा का प्रावधान है। इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेन्स निलंबन का भी प्रावधान है।

admin: