सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी समयबद्धता के साथ करें चुनाव की तैयारी : के. रवि कुमार

Ranchi। लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत सोमवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने धुर्वा से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों के साथ उनके संबंधित जिलों में चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की।

समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि वे स्वयं अपने-अपने जिले में बूथ स्तरीय मतदाता जागरूकता समूहों एवं उनसे संबंधित बीएलओ के साथ निकट समन्वयन के लिए प्रखंड स्तर के किसी पदाधिकारी को जिम्मेदारी सौंप कर दिन-प्रतिदिन मतदाताओं की जागरूकता के लिए किए जा रहे प्रयासों की मानीटरिंग करें। इससे 85 से अधिक आयु वाले मतदाताओं, दिव्यांगजनों, मतदान केन्द्रों तक पहुंच पाने में अक्षम मतदाताओं को चिन्हित कर उनके मताधिकार के प्रयोग को सुगम बनाने के लिए पहले से तैयारी रखा जाना आसान रहेगा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने ऐसे मतदाताओं के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र के लिए वाहन की व्यवस्था समय पूर्व किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों के लिए मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध रखी जानी हैं। अतः हरेक जिले में हरेक स्तर पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का स्पष्ट भौतिक आकलन कर लें, ताकि समय पर उनका सम्यक उपयोग हो सके। विशेष रूप से उपलब्ध एवं चलायमान एंबुलेंस को उपयोग के लिए तैयार रखे जाने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया।

उन्होंने मतदान केन्द्रों पर सुगम मतदान की सुविधा हेतु लगाए जाने वाले स्वयंसेवकों का डाटाबेस तैयार करने के लिए एनसीसी, एनएसएस, स्काउट एंड गाइड के प्रभारियों के साथ बैठक कर चयनित स्वयंसेवकों के नाम को अंतिम स्वरूप देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में सभी मतदान केन्द्र जागरूकता समूह को सक्रिय किया जाए, ताकि मतदान में सुगमता आ सके। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता समूहों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों एवं गैर राजनैतिक नागरिक समूहों के साथ बैठक कर मतदाताओं की जागरूकता हेतु जरूरी प्रयास किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी शैक्षणिक संस्थानों के कैंपस एंबेसडर के साथ बैठक कर युवा मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग के प्रति जागरूक करने के लिए जरूरी प्रयास करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अनुपालन करते हुए निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन संचालन के लिए आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में किसी प्रकार व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर निरोधात्मक कार्रवाई करने में कोई कसर नहीं छोड़ें। उन्होंने सभी जिलों के संबंधित पदाधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित एप एवं पोर्टल पर रियल टाइम एंट्री का निर्देश दिया। समीक्षा बैठक में पोस्टल बैलेट, वाहन प्रबंधन, मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता, निर्वाचन के लिए कार्मिकों का प्रबंधन आदि विषयों पर निर्धारित कैलेंडर के अनुरूप कार्य निष्पादन का निर्देश दिया गया।

admin: