ग्राम सभा में लिया गया बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प

ग्राम सभा में लिया गया बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने का संकल्प

Koderma। ग्रामीण विकास विभाग, झारखंड सरकार द्वारा दिनांक 26 सितंबर 2024 को जारी पत्र के पत्रांक – 13-128/योजना/2024/ग्रा.वि. (N)1154 के आलोक में महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के जंयती पर कोडरमा जिले के पत्थलडीहा, मसमोहना, कुंडीधनवार, कोलगरमा, खरखार पंचायतों में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में बनवासी विकास आश्रम के सामुदायिक कार्यकर्ताओ ने बाल विवाह मुक्त कोडरमा पर चर्चा किया तथा बाल विवाह से होने वाले नुकसान, सजा, जुर्माना के साथ-साथ बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 पर विस्तार से चर्चा किया। उपरोक्त सभी पंचायतों के मुखिया एवं पंचायत सचिवों ने सभा जरिये लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता का संदेश दिया एवं सर्व सम्मति से अपने -अपने पंचायतों को बाल विवाह मुक्त पंचायत बनाने को लेकर शपथ लिया एवं प्रस्ताव भी पारित किया।

बाल विवाह के मामले में झारखंड देश में तीसरे नंबर पर आंकड़ों के अनुसार बाल विवाह के मामले में झारखंड देश में तीसरे नंबर पर है. नेशनल फैमिली हेल्थ सर्वे-5 के मुताबिक झारखंड में 32.2 प्रतिशत यानी प्रत्येक 10 में से कम से कम तीन लड़कियों की शादी 18 साल से कम उम्र में कर दी जाती है. बता दें कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान (सीएमएफआइ) महिला नेताओं और 300 से अधिक जिलों में फैले 160 से अधिक गैर सरकारी संगठनों के गठबंधन द्वारा संचालित एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जो भारत में बाल विवाह को खत्म करने के लिए काम कर रहा है।

admin: