Koderma। कोडरमा थाना अंतर्गत गांधी चौक स्थित जंगली रेस्टोरेंट से गत दिनों पिज़्ज़ा खाने से बीमार हुए नौ लोगों के मामले में कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया।
इस बाबत खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी के द्वारा शनिवार को रेस्टोरेंट पहुंचकर मामले की जांच की गई। जिसके बाद अगले आदेश तक के लिए जंगली रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है। गत 22 मई को उक्त रेस्टोरेंट से पिज़्जा खाने के बाद नगरखारा निवासी बच्चे, महिला, बुजुर्ग समेत नौ लोग बीमार हो गए थे। जिनका इलाज सदर अस्पताल कोडरमा में कराया गया था।