Ranchi। भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने शनिवार को 18वीं लोकसभा चुनाव के मतदान की घोषित तिथियों की घोषणा का स्वागत किया है। साहू ने कहा कि भारत का लोकतंत्र रोज मजबूत हो रहा। सुशासन के कारण आम जन विकास की मुख्यधारा से जुड़ रहा, जिसके सकारात्मक परिणाम भी आए हैं।
साहू ने कहा कि पिछले दस वर्षों में देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए। गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित पिछड़े सभी के दरवाजे तक पक्का मकान, शौचालय, गैस सिलेंडर बिजली, स्वास्थ्य सुविधा, सम्मान राशि पहुंचाने की कोशिश की गई है। सड़क, बिजली, हाईवे, हवाई अड्डा, रेल सुविधाएं, मेडिकल कालेज, आईआईएम जैसी बुनियादी सुविधाओं का तीव्र विकास हुआ।
साहू ने कहा कि झारखंड में चार चरणों में राज्य की जनता 14 लोकसभा सीटों पर मतदान करेगी। देश और राज्य की जनता तीसरी बार मोदी सरकार के लिए संकल्पित है। उन्होंने चुनाव आयोग के इस निर्देश का भी स्वागत किया, जिसमें आयोग ने आम चुनाव में देश की प्रगति और मुद्दों पर बहस की बात कही है। उन्होंने कहा कि इससे न सिर्फ लोकतंत्र मजबूत होगा, बल्कि तुष्टिकरण और वोट की राजनीति के लिए किए जाने वाली बयानबाजी पर भी रोक लगेगी।