ईसीएल मुख्यालय एवं क्षेत्रों में सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (ECL) के मुख्यालय से जून माह, 2023 में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के सम्मान मेँ दिनांक 30.06.2023 को सेवा निवृत्ति सम्मान समारोह आयोजित किया गया। ईसीएल (ECL) मुख्यालय की तर्ज़ पर ईसीएल के सभी क्षेत्रों में भी सेवानिवृति सम्मान समारोह आयोजित किए गए।

 

इस माह ईसीएल मुख्यालय से दो अधिकारी तथा छ: कर्मचारी सेवा निवृत्त हो रहे हैं। सेवा निवृत होने वाले अधिकारियों में श्री मुकेश कुमार जोशी महाप्रबंधक (खनन), श्री स्वपन सूत्रधार मुख्य प्रबंधक (विद्युत एवं यांत्रिकी), एवं कर्मचारियों में श्री बिसवाजित मंडल कार्यालय अधीक्षक, श्री मलय कुमार बैनर्जी लेखापाल, श्री राजेंद्र प्रसाद हरिजन ई. पी. फिटर, श्री कमलेश हरिजन कारपेंटर, श्री धतूरी महतो टिंबरट्रीटमंट प्लांट ऑपरेटर और श्री अमर हरि सफ़ाई कर्मचारी शामिल हैं।

 

ईसीएल मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ईसीएल के निदेशक(वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक (कार्मिक) श्रीमती आहूति स्वाईं, एवं निदेशक (तकनीकी) संचालन श्री नीलाद्रि राय ने सेवा निवृत होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उनके द्वारा कंपनी को दिये गये योगदान को सराहा तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की ।

ईसीएल मुख्यालय में आयोजित उक्त कार्यक्रम मे, विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित हुए।

admin: