ईसीएल मुख्यालय में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह

Asansol: ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के मुख्यालय में शनिवार को इस माह सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। सितंबर में ईसीएल मुख्यालय से एक अधिकारी तथा तीन कर्मचारी सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों में प्रबंधक (सचिवालय) सनत कुमार मंडल एवं कर्मचारियों में कार्यालय अधीक्षक देवनाथ मुखर्जी, लेखापाल सुभाशीष परमानिक तथा चालक आफताब अहमद ने सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कार्यकाल के अनुभव को साझा किया।

मुख्यालय की भांति ईसीएल के क्षेत्रों में भी सेवानिवृत होने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह आयोजित किए गए। कार्यक्रम में ईसीएल के निदेशक (वित्त) मो. अंजार आलम, निदेशक (कार्मिक) आहूति स्वाईं ने सेवानिवृत होने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के योगदान को सराहा तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

admin: