धनबाद के वासेपुर में डबल मर्डर का खुलासा, प्रेम प्रसंग में गई थी दोनों की जान

धनबाद। बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर में घटित डबल मर्डर का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसएसपी संजीव कुमार के अनुसार पुलिस के सामने अब तक आई बात से यही प्रतीत होता है कि इश्कबाजी के चक्कर में दोनों की जान गई है।

धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि अब तक की जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। एसएसपी ने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है। डबल मर्डर के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपितों का क्रिमिनल हिस्ट्री भी खंगाला जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 16 अक्टूबर की रात सुहैल और साहिल की चाकू से गोद हत्या कर दी थी। वासेपुर के एक सकरी गली में दोनों के खून से लथपथ शव मिले थे।

admin: