सड़क हादसा: बस-बाइक की आमने-सामने भिड़ंत, दो युवकों की दर्दनाक मौत

Oplus_131072

Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा-जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी।
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दो युवक चाईबासा से जगन्नाथपुर की ओर जा रहे थे। इस दौरान टोंटो थाना क्षेत्र के जामडीह गांव के पास एक मोड़ में बाइक और बस की सीधी भिड़ंत हो गयी। घटना में बाइक सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं, बस चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया।

मृतकों की पहचान चाईबासा के शुभम गुप्ता और झींकपानी के रोशनलाल गोप के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद टोंटो थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गयी है। वहीं, पुलिस बस की भी खोजबीन कर रही है।

admin: