Ranchi : राउंडटेबल इंडिया एवं लेडीस सर्कल की राँची समारीटंस शाखा ने पारसनाथ पब्लिक स्कूल के बारह बच्चों को पहली बार हवाई जहाज़ से सफ़र कराया। यह सफ़र राँची से भुबनेश्वर तक करवाया गया जिसके बाद उन्हें पूरी एवं भुबनेश्वर भ्रमण करवाया गया। यह सफ़र मंगलवार को दिनांक 25.6.2024 को करवाया गया। राँची एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने कार्यक्रम को फ़्लैग ऑफ़ किया। यह इस प्रकार का अनोखा प्रोजेक्ट है जो वाक़ई में ऐसे बच्चों के सपनो को पूरा करता है जो शायद अन्यथा उनके बचपन में एक सपना ही रहे।
इसे भी पढ़ें : सार्वजनिक परीक्षा अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी, पेपर लीक किया तो होगी उम्रकैद और एक करोड़ तक का जुर्माना
राउंडटेबल का मुख्य उद्देश्य फ़्रीडम थ्रू एजुकेशन है जिसके तहत जरूरतमंद बच्चों के लिए अपने खर्च पर स्कूल, क्लासरूम एवं लाइब्रेरी का निर्माण किया जाता है। राउंडटेबल ने पारसनाथ पब्लिक स्कूल हजाम बस्ती, हटिया राँची में पिछले ४ वर्षों में आठ क्लासरूम का निर्माण एवं टोयलेट ब्लॉक का निर्माण किया है।
इसे भी पढ़ें : राज अस्पताल में CCT EM कोर्स की शुरुआत
इस स्कूल में आस पास के तीन सौ से ज़्यादा बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।
इस कार्यक्रम में राउंडटेबल एवं लेडीस सर्कल के सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे राहुल सिंघानिया, स्नेहा जैन, आकाश खोसला, आकाश सेठी, मनीष जैन, निखिल जैन, आदित्य कटारुका, संदीप खेमका, देवांश, संचित राजगढ़िया, आयुष मोदी, सिद्धांत सुमन, साकार मोहता, प्रीयंका, अनीश एवं प्रीति सराफ़्फ़, ख़ुश्बू सिंघानिया, अविनाश जैन, चेतन, नीतीश जयसवाल, पीयूष सरावगी, विवेक जैन, अनिरुध सरावगी एवं अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
इसे भी पढ़ें : PGT नियुक्ति भी विवादों में फंसी, पांच सेंटरों से सफल हो गये 48 फीसदी उम्मीदवार
इसे भी पढ़ें : SPAM CALL और MESSAGE रोकने को लेकर TRAI सख्त