कटिहार। रेल मंत्रालय के दिशा-निर्देश पर कटिहार रेलमंडल के आरपीएफ ने ट्रेन में एक यात्री की खोए हुए कृत्रिम पैर बरामद कर यात्री की पुनः चलने की उम्मीद को पूरा किया।
उल्लेखनीय है कि नई दिल्ली से समस्तीपुर यात्रा के दौरान उक्त यात्री की कृत्रिम पैर खो गयी थी। जिसकी सूचना आरपीएफ को 27 जनवरी को रेल मंत्रालय से मिला था। रेल मंत्रालय ने दिव्यांग यात्री की खोये हुए कृत्रिम पैर को किसी भी हालत में खोजकर उस यात्री तक पहुंचाने का निर्देश दिया था। रेल मंत्रालय द्वारा दिशा- निर्देश मिलने पर कटिहार रेलमंडल सुरक्षा आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए खोए हुए कृत्रिम पैर को खोजने का निर्देश आरपीएफ को दिया और एक दिन के अंदर सुरक्षा बलों ने कृत्रिम पैर बरामद करने में सफलता प्राप्त किया।
इस संदर्भ में आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने बताया कि उक्त कृत्रिम पैर के बरामद की तत्काल सूचना समस्तीपुर निवासी शिकायतकर्ता नितीश कुमार को देते हुए उनसे कहा गया की आपको परेशान होने की कोई जरूरत नही है। आपका खोये कृत्रिम पैर को आरपीएफ आपके घर तक पहुंचायेगा और आरपीएफ ने 28 जनवरी को उक्त यात्री को बरामद कृत्रिम पैर घर जाकर सुपुर्द कर दिया । इस कार्य से यात्री और उनके पूरे परिवार ने रेल मंत्रालय को बहुत-बहुत धन्यवाद देते हुए रेलवे सुरक्षा बल के अथक प्रायस की बहुत ही सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।