आरएसएस प्रमुख भागवत आज खंडवा दौरे पर, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के करेंगे दर्शन

Bhopal/Khandwa। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत आज (गुरुवार को) खंडवा दौरे पर रहेंगे। वे यहां भगवान ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करेंगे। इसके पश्चात वे मध्यप्रांत के पदाधिकारियों के साथ बैठक लेंगे। उनके दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

मोहन भागवत शाम 6 तीर्थनगरी खंडवा के ओंकारेश्वर पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि मोहन भागवत नर्मदा के किसी प्रकल्प को लेकर यात्रा पर हैं। कुछ दिन पहले भेड़ाघाट, अमरकंट की यात्रा पर थे। इसी क्रम में वे गुरुवार को देवास के नेमावर स्थित नर्मदा के घाटों का दर्शन करेंगे। इसके बाद सिद्धेश्वर महादेव का पूजन करेंगे। बाद में कुछ साधु-संतों के साथ बैठक लेंगे। बैठक के बाद दोपहर में ओंकारेश्वर जाने का कार्यक्रम है। वे यहां बैठक में हिस्सा लेने के बाद दूसरे दिन शुक्रवार को ओंकारेश्वर से शाम 4 बजे बिल्लौद खुर्द के लिए निकलेंगे। बिल्लौद खुर्द में भी वे बैठक में शामिल होंगे।

admin: