रन फॉर डेमोक्रेसी 21 अप्रैल को मोरहाबादी मैदान में

Ranchi। लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान हो इसको लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित मतदाता प्रेरक गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए रांची में रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन किया जाएगा।

21 अप्रैल को सुबह सात बजे मैराथन की शुरुआत मोरहाबादी मैदान से होगी। रन फॉर डेमोक्रेसी के आयोजन की तैयारी को लेकर नोडल पदाधिकारी स्वीप सह उप विकास आयुक्त दिनेश यादव ने संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा। मैराथन के बाद डीजे इवेंट का भी आयोजन किया गया है।

admin: