रांची। ईडी साहिबगंज जिले में हुए 1000 करोड़ रुपये के खनन घोटाला मामले की जांच कर रही है। इस मामले की जांच क्रम में ईडी के साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव सोमवार को ईडी के रांची स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंचे।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डीसी से ईडी ने पूछताछ शुरू कर दी है। इससे पहले ईडी ने डीसी रामनिवास यादव बीते 17 जनवरी को समन भेज कर 23 जनवरी को पूछताछ के लिए ईडी के रांची जोनल ऑफिस बुलाया था।