यूको बैंक के 82वें स्थापना दिवस पर किया पौधरोपण

Ranchi : यूको बैंक के 82वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में रामकृष्ण मिशन सैनिटोरियम के प्रांगण में रांची स्थित यूको बैंक की शाखों द्वारा वृक्षारोपण एवं मरीजों के बीच कंबल वितरण का भव्य महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन के सैनिटोरियम में फलदार एवं छायादार वृक्ष, आम, लीची का रोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर यूको बैंक रांची अंचल के अंचालाधिकारी मेजर विक्रांत टंडन, सम्मानित यूको बैंक ग्राहक एन. के. मिश्रा एवं अभय शंकर उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम की अगवानी रांची शाखा के शाखा प्रबंधक श्रीकांत सिंह ने अन्य शाखा प्रबंधक मुकेश, आशीष कुमार सिंह, अभिलाष घोष,  जितेंद्र तिवारी, श्रेया सिन्हा, लीमा रोज मिंज एवं दीपक के साथ की ।

admin: