रांची। आरक्षण रोस्टर का पालन किए बिना ही अनुबंध कर्मियों के स्थाईकरण के विरोध में पांच मार्च को मोरहाबादी मैदान में आदिवासी बचाओ महारैली आयोजित की जाएगी। इसे लेकर पूर्व विधायक देवकुमार धान की अध्यक्षता में आदिवासी समन्वय समिति की बैठक हुई। इसमें विशेष रणनीति बनाई गई। कुरमी, कुड़मी महतो द्वारा खुद को आदिवासी की सूची में शामिल करने की मांग , आदिवासियों के लिए जनगणना प्रपत्र में अलग धर्म कॉलम की मांग, आदिवासियों के मारंगबुरू पारसनाथ धार्मिक स्थल को मुक्त कराने सहित अन्य पर चर्चा हुई।
आदिवासी बचाओ महारैली पांच को
Leave a Comment