Ranchi। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने शुक्रवार को राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल को खोलने का आदेश जारी किया है। कहा गया है कि वर्तमान में मौसम में परिवर्तन को देखते हुए राज्य में संचालित सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालय में कक्षा केजी से ऊपर की कक्षाएं 13 मई से पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची के आदेश ज्ञापांक-58/स.को 29 अप्रैल की ओर से राज्य में अत्यधिक गर्मी एवं लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में कक्षा केजी से कक्षा आठ तक की कक्षाएं अगले आदेश तक के लिए स्थगित तथा कक्षा नौ से ऊपर की कक्षाएं सुबह सात बजे से 11:30 बजे तक संचालित करने का दिशा-निर्देश निर्गत किया गया था।
निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे। इस दिशा पर विभागीय सचिव का अनुमोदन प्राप्त है।