Jammu : जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी को ढेर कर दिया है। हालांकि, मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का एक जवान भी शहीद हो गया। अधिकारियों के अनुसार, सैदा सुखल गांव में दो आतंकवादियों को देखे जाने के बाद मंगलवार रात को शुरू हुए अभियान के दौरान दो वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षित बच निकले। हालांकि, उनके वाहनों पर गोलियां लगीं। अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार देर रात डोडा जिले में भद्रवाह-पठानकोट मार्ग पर स्थित चतरगला के ऊपरी इलाके में आतंकवादियों ने एक संयुक्त जांच चौकी पर हमला किया, जिसमें राष्ट्रीय राइफल्स के पांच जवान और एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) घायल हो गये।
कठुआ एंटी-टेरर आॅपरेशन पर एडीजीपी जम्मू आनंद जैन ने कहा – दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है और सर्च आॅपरेशन जारी है। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने गांव में छिपे आतंकियों के बारे में सूचना दी थी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि आतंकवादियों ने गांव में गोलीबारी भी की है। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकियों में मुठभेड़ शुरू हो गयी, जिसमें जवानों ने दो आतंकी को मार गिराया। बताया जा रहा है कि गांव में आतंकवादियों की गोलीबारी में एक नागरिक भी घायल हुआ है। अधिकारी ने बताया – छिपे हुए आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अभी भी जारी है।