फार्मरफेस कंपनी में आईसेक्ट विश्वविद्यालय के 11 विद्यार्थियों का चयन

फार्मरफेस कंपनी में आईसेक्ट विश्वविद्यालय के 11 विद्यार्थियों का चयन 

Hazaribagh  : वर्चुअल प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए एचआर अमर कुमार के लिए गए साक्षात्कार में आईसेक्ट विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के 11 विद्यार्थियों का चयन फार्मर रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर हुई है, जिसमें कशिश कुमारी, निशांत कुमार, विक्रम कुमार, विवेक कुमार, साक्षी राज, शैलेश कुमार शर्मा, सौरभ कुमार सुमन, मनोज कुमार, अभिषेक कुमार, रविंद्र कुमार वर्मा व गुलशन कुमार के नाम शामिल हैं। बता दें कि इससे पूर्व भी भारत फाइनेंशियल इन्क्लुजन लिमिटेड (इन्डसलैंड बैंक) मुंबई में सौरभ कुमार, संदीप कुमार, मुकेश कुमार व संजय कुमार, एसेंचर कंपनी में बतौर क्लाउड इंजीनियर सीएस एंड आईटी के छात्र रौनक राज, टीसीएस में ग्रेजुएट ट्रेनी के तौर पर अमीषा कुमारी, रिलायंस इंडिया लिमिटेड में बतौर सहायक प्रबंधक दीपक पाण्डेय, बंधन बैंक में इंश्योरेंस अधिकारी के तौर पर कोमल कुमारी सहित वर्ष 2024 में 130 से अधिक विद्यार्थियों का देश के अलग-अलग कंपनियों में चयन हो चुका है।

साथ ही कई विद्यार्थियों का शिक्षक समेत विभिन्न सरकारी पदों पर भी चयन हुआ है। इस चयन पर खुशी जताते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ पीके नायक ने कहा कि विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ साथ विद्यार्थियों के समावेशी विकास के मद्देनजर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका तो निभा रही है, साथ ही विद्यार्थियों के प्लेसमेंट पर भी ध्यान केंद्रित है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया कराना भी विश्वविद्यालय के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल है। कुलसचिव डॉ मुनीष गोविंद ने कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय अपने शुरुआती दिनों से ही गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए जानी जाती है। विद्यार्थियों को रोजगार भी मुहैया हो, इसके लिए विश्वविद्यालय में अलग से प्लेसमेंट सेल है, जहां अंतिम सेमेस्टर के साथ साथ विश्वविद्यालय से पढ़ाई पूरी कर चुके इच्छुक विद्यार्थी आवेदन जमा करते हैं और समय-समय पर प्लेसमेंट ड्राइव के जरिए वैसे विद्यार्थियों के प्लेसमेंट भी कराए जाते हैं। डॉ गोविंद ने कहा कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से प्रत्येक वर्ष रोजगार मेला का भी आयोजन कराया जाता है ताकि अधिक से विद्यार्थियों को रोजगार से जोड़ा सके।

उन्होंने बताया कि रोजगार मेला में विश्वविद्यालय के ईर्द-गिर्द के क्षेत्रों के साथ विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में विद्यार्थी शामिल होते हैं। उन्होंने बताया कि आईसेक्ट विश्वविद्यालय प्लेसमेंट के जरिए विद्यार्थियों के मंजिल की राह भी आसान बन रही है। टीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि लगातार विभिन्न से संपर्क में हूं। आने वाले समय में अपेक्षाकृत बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के इच्छुक विद्यार्थियों अलग-अलग कंपनियों में प्लेसमेंट कराए जाएंगे! वहीं कृषि संकायाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि कृषि विभाग में थ्योरी के साथ साथ लगातार प्रैक्टिकल वर्क विद्यार्थियों से कराए जाते हैं।

साथ ही विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्रों में इंटर्नशिप कराए जाते हैं। नतीजतन अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का किसी कंपनी में चयन होना आसान हो जाता है। आईसेक्ट विश्वविद्यालय के डीन एडमिन डॉ एसआर रथ, डीन एकेडमिक डॉ एमके मिश्रा, वोकेशनल निदेशक डॉ बिनोद कुमार, टीपीओ मनोज कुमार, कृषि संकायाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश विश्वकर्मा, प्रभात किरण, फरहीन सिद्दीकी, प्रतिभा हेंब्रम सहित सभी प्राध्यापक-प्रध्यापिकाओं व कर्मियों ने चयनित विद्यार्थियों शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

admin: