शिवपुरी। शिवपुरी के पोहरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान समाप्त होने के बाद शुक्रवार रात को पुराने कब्रिस्तान में 6 ईवीएम मिलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने देर रात एक्स पर वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने लिखा है कि क्या निर्वाचन आयोग इसका संतोषप्रद जवाब देगा?
मिश्रा ने एक्स पर लिखा, शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र स्थित पुराने कब्रिस्तान से हमारे जांबाज पार्टी मित्रों ने 6 ईवीएम जब्त की। ये मशीनें वहां कैसे पहुंची। इसका पता लगाने के लिए कांग्रेस प्रत्याशी कैलाश कुशवाह और मित्र कवायद कर रहे हैं।
इस संबंध में बताया जाता है कि कब्रिस्तान में ईवीएम मिलने की सूचना पर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर जांच शुरू की है। सीरियल नंबर मिलाकर पता लगाया जा रहा है कि क्या यह ईवीएम किसी मतदान केंद्र पर उपयोग हुईं थी।बता दें कि पोहरी विधानसभा मंत्री सुरेश राठखेड़ा भाजपा प्रत्याशी हैं। उन्हें क्षेत्र केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का समर्थक माना जाता है।