Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के झुरझुरी गांव में श्री श्री 108 श्री शतचंडी महायज्ञ सह हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मंगलवार को यज्ञ स्थल परिसर में ध्वजारोपण किया गया।विदित हो कि आगामी सात अप्रैल से पन्द्रह अप्रैल तक होने वाली नव दिवसीय महायज्ञ को लेकर आचार्य गौतम शास्त्री के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण और विधि विधान के साथ ध्वजा रोपन किया गया। तदोपरांत भगवा झंडे व गाजे बाजे के साथ पूरे गांव का भ्रमण किया गया । गांव भ्रमण के दौरान भक्ति गाने व जय श्री राम की नारे के साथ पूरा गांव गुंज उठा ।
ध्वजा रोपण कार्यक्रम में श्रद्धालुगण भगवा वस्त्र धारण कर भक्ति रस में झुमते हुए दिखे । मौके पर स्थानीय मुखिया सह यज्ञ समिति के अध्यक्ष सुमन कुमार ,उप मुखिया प्रतिनिधि सह यज्ञ समिति के उपाध्यक्ष सुखदेव यादव,कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद यज्ञ समिति, सचिव परमेश्वर प्रसाद उप सचिव मुनीलाल प्रसाद, यमुना प्रसाद,पूर्व मुखिया सावित्री देवी , पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी ,समाजसेवी लालमोहन प्रसाद ,रामेश्वर महतो भीम प्रसाद ,राजेश कुमार, राजकुमार चौधरी समाजसेवी , बिट्टू यादव ,बासुदेव यादव ,तुलसी यादव,सुरेंद्र प्रसाद,धर्म यादव,बहादुर यादव,दामोदर प्रसाद,खगेंद्र प्रसाद , बीरेंद्र प्रसाद,दीपक कुमार ,,कुलदीप प्रसाद ,महेंद्र प्रसाद, विनोद प्रसाद ,छोटेलाल प्रसाद, बबलू प्रसाद ,बाल योगेश्वर प्रसाद, दयानंद प्रसाद, बद्री महतो, दुर्गीलाल प्रसाद, सिकेंद्र कुमार, मुकेश प्रसाद,लेखों महतो,छोटन प्रसाद,त्रिवेणी प्रसाद,छोटी प्रसाद ,चेतलाल प्रसाद, मोहन प्रसाद, गुड़िया देवी ,सुषमा कुमारी,आरती देवी,सावित्री देवी, रुमेश प्रसाद,उमेश यादव ,मनोज कुमार , बुलाकी प्रसाद, पवन कुमार, मुन्नालाल प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, सुजीत कुमार, अजीत कुमार, राजेंद्र प्रसाद, छोटेलाल प्रसाद, विकास कुमार, पंकज कुमार,जीतू राज सैकड़ों श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।