शिक्षकों, लिपिक और आंगनबाड़ी सेविकाओं को शोकॉज

शिक्षकों, लिपिक और आंगनबाड़ी सेविकाओं को शोकॉज

Ranchi: दर्जनों शिक्षकों सहित पारा शिक्षक, लिपिक, आंगनबाड़ी सेविका को शोकॉज जारी किया गया है। जवाब संतोषजक नहीं होने पर उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई हो सकती है। इन लोगों को बीएलओ का काम सौंपा गया था। जारी नोटिस में कहा गया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सह-सचिव मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग के निर्देश के अनुसार एचटूएच वैरिफिकेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूरा करना था। इसे पूरा करते हुए पूर्णता संबंधी प्रमाण-पत्र 8 सितंबर, 2023 तक समर्पित किया जाना था।

आपके द्वारा अद्यतन तिथि तक सत्यापन कार्य संतोषजनक नहीं है। इससे स्पष्ट है कि निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्य में आपकी अभिरूचि नहीं है। अत: पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अपना स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी को समर्पित करना सुनिश्चित करें, अन्यथा बाध्य होकर आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त को सूचित कर दिया जायेगा।

admin: