श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति ने महावीर मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अभिनंदन किया

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति ने महावीर मंडल के नवनिर्वाचित पदाधिकारी को अभिनंदन किया

Ranchi : श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति, भुताहा तालाब रांची में शताब्दी वर्ष का आयोजन किया गया। सभा में मंच संचालन मुख्य संरक्षक उदय साहू के द्वारा किया गया। अध्यक्षता महासमिति के अध्यक्ष शंकर दुबे के द्वारा किया गया। श्री महावीर मंडल केंद्रीय समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारीयों कों महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू जी द्वारा सफल चुनाव हेतु सभी चुनाव पदाधिकारी को चुनरी, माला एवं तलवार देकर सम्मानित किया गया । धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री गोपाल पारीक ने किया।

श्री चैती दुर्गा पूजा महासमिति के प्रवक्ता नमन भारतीय ने बताया की मंगलवारी जुलुस बड़े ही धूम-धाम से निकालने का निर्णय लिया है। नमन भारतीय ने कहा 18 मार्च, 25 मार्च और 4 अप्रैल को निकलने वाला मंगलवारी जुलुस भव्य निकाला जाएगा और साथ ही अष्टमी को भी गजे- बाजे के साथ निकाला जाएगा।

सम्मानित कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक किशोर साहू, उदय साहू, राज कुमार गुप्ता, अध्यक्ष शंकर दुबे, महामंत्री गोपाल पारीक, कोषाध्यक्ष संजय सिंह (लल्लू सिंह),दीपू सिंह, महेश चन्द्रा, महेश सोनी,नमन भारतीय,रवि कुमार पिंकू,अर्जुन सिंह, रोहन सिंह, मोहित रजक, आशीष रजक, यश वर्मा मौजूद थे।

admin: