Ranchi : श्री चैती दुर्गा मंदिर भुताहा तालाब में मंगलवारी सह भव्य शोभायात्रा निकाल रहा है। रामनवमी से पूर्व आखिरी मंगलवारी में भव्य शोभायात्रा के साथ ही 101 किलो शुद्ध घी से निर्मित लड्डू का भोग प्रसाद का वितरण किया जाएगा। 9 बजे मंदिर परिसर से ढ़ोल नगाड़ो के साथ महाबली हनुमान जी के झंडे के साथ अंतिम मंगलवारी को निकाला गया।
जिसमें भक्त लोग अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन करते हुए महावीर चौक पहुँचे। इस अंतिम मंगलवारी को सफल बनाने मैं महासमिति के मुख्य संरक्षक किशोर साहू, अध्यक्ष शंकर दुबे, गोपाल पारीक , संजय सिंह (लल्लू सिंह), प्रवक्ता नमन भारतीय, सौरभ राय, रोहित सिंह का सराहानीय योगदान रहा।