काठमांडू। नेपाल के सिंधुली जिले में आज (रविवार) सुबह हुए बस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सिंधुली के फिक्कल ग्रामीण नगर पालिका क्षेत्र में हुआ। बस दीवार से टकराकर पलट गई।
सिंधुली के एसपी राजकुमार सिलवाल के मुताबिक बस ओखलढुंगा जिले से काठमांडू जा रही थी। चालक फरार है । हादसे के वक्त बस में 29 यात्री सवार थे।