एंबुलेंस दुर्घटनाग्रस्त में छह की मौत

Paschim Medinipur। पश्चिम मेदिनीपुर जिले के केशपुर के पंचमी के पास गत रात हुए एक सड़क हासे में तीन महिलाओं सहित छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक एंबुलेंस घाटाल से मरीज को लेकर मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज जा रही थी। एंबुलेंस के अंदर मरीज के अलावा उसके परिजन भी थे। इसी दौरान अनियंत्रित होकर एंबुलेंस एक लॉरी से टकराई गई। इस घटना में एंबुलेंस में सवार छह लोगों की मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि हादसा किसी गाड़ी को ओवरटेक करते समय हुआ।

इसे भी पढ़ें : बीजेपी नेता को सरेआम मारी गोली, हालत गंभीर

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले घाटाल अस्पताल में एक महिला को पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती कराया गया था। वहां से उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने को कहा गया। रात को मरीज के परिजन उन्हें मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, एंबुलेंस ड्राइवर और मरीज जीवित हैं। अन्य सभी लोगों की मौत हो गई है। पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इसे भी पढ़ें : केंद्र ने 25 जून को ‘संविधान हत्या दिवस’ किया घोषित

जिला पुलिस अधीक्षक धृतिमान सरकार ने बताया कि सीमेंट से भरी एक लॉरी केशपुर की ओर जा रही थी। तभी केशपुर की और से आ रही एक एम्बुलेंस एक कार को ओवरटेक किया और लॉरी से टकरा गई। एंबुलेंस की रफ्तार इतनी तेज थी कि उस पर काबू नहीं पाया जा सका।

इसे भी पढ़ें : जस्टिस एम एस रामचन्द्र राव झारखंड हाई कोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे

admin: