सिपाही बहाली परीक्षा में Adani Foundation कोचिंग सेंटर के छह छात्रों ने पाई सफलता

सिपाही बहाली परीक्षा में Adani Foundation कोचिंग सेंटर के छह छात्रों ने पाई सफलता

Hazaribagh। अदाणी फाउंडेशन द्वारा गोंदुलपारा खनन परियोजना के तहत युवाओं को अग्निवीर और पारा मिलिट्री समेत विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयारी कराई जा रही है। इसके तहत झारखंड उत्पाद सिपाही नियुक्ति परीक्षा में Adani Foundation के कोचिंग सेंटर से छह छात्रों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। ये सभी गोंदलपुरा और आसपास के इलाकों से आते हैं।

इधर, छह अन्य लड़कियों ने, जिन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, लिखित परीक्षा के लिए अदाणी फाउंडेशन के कोचिंग सेंटर में पढ़ने की इच्छा जाहिर की है। ऐसे में इन छह लड़कियों को मिलाकर Adani Foundation के कोचिंग क्लास से कुल 12 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। इन्हें लगातार अदाणी फाउंडेशन द्वारा शैक्षणिक सहयोग प्रदान किया जाएगा। इससे पहले इसी प्रशिक्षण केंद्र से अग्निवीर की लिखित परीक्षा में सफल छात्रों को अदाणी फाउंडेशन द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है।

सिपाही बहाली परीक्षा में Adani Foundation कोचिंग सेंटर के छह छात्रों ने पाई सफलता

बड़कागांव प्रखंड में Adani Foundation ने युवाओं की निःशुल्क पढ़ाई- लिखाई के साथ-साथ शारीरिक प्रशिक्षण की भी व्यवस्था की है। इस पहल के तहत Adani Foundation के विशेषज्ञ शिक्षक और शारीरिक प्रशिक्षक लगातार बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दे रहे हैं। इस तैयारी में युवाओं को गणित, तर्कबुद्धि, हिंदी और सामान्य ज्ञान पढ़ाया जा रहा है। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह की कक्षाओं में मॉक अभ्यास के लिए टेस्ट लिए जाते हैं। शारीरिक प्रशिक्षण के दौरान इनके पोषण का भी ख्याल रखा जा रहा है। छात्रों को भारतीय सेना, पैरामिलिट्री, अग्निवीर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पुलिस समेत अन्य नौकरियों के लिए होने वाली परीक्षाओं के लिए तैयार किया जा रहा है।

सिपाही बहाली परीक्षा में Adani Foundation कोचिंग सेंटर के छह छात्रों ने पाई सफलता

लगातार जारी है अदाणी फाउंडेशन के सामाजिक कार्यों की पहल

इसके अलावा Adani Foundation की ओर से बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न इलाकों में लगातार निशुल्क मेडिकल कैम्प और नेत्र जांच शिविर लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों के इलाज के साथ-साथ उन्हें आवश्यक दवाईयां और चश्मे प्रदान दिये जाते हैं। इसके अलावा हरली हाई स्कूल में विज्ञान और गणित विषय के शिक्षक भी नियुक्त किया गया है, ताकि विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके। अदाणी फॉउंडेशन लगातार सामाजिक कार्यों में नयी पहल कर रहा है।

admin: