किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान 18 नवम्बर से 31 दिसम्बर तक

रायसेन। राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार राज्य में ऐसे सभी किसान, जिनको अभी तक किसी भी बैंक द्वारा केसीसी की सुविधा प्रदान नहीं की गयी है, उनको केसीसी की सुविधा देने हेतु दिनांक 18 नवम्बर से 31 दिसंबर 2022 तक विशेष केसीसी ड्राइव का आयोजन किया जाना है।

उक्त जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक एचएस सोनी ने बताया कि इसके अंतर्गत किसानों को फसल केसीसी, पशुपालन केसीसी एवं मत्स्य पालन केसीसी निर्धारित समय सीमा में प्रदान किया जाना है, अगर किसी कृषक का किसी बैंक में खाता नही है तो उसे भी त्वरित खोला जायेगा। कृषक समस्त दस्तावेज के साथ सीधे शाखा से संपर्क कर केसीसी हेतु आवेदन कर सकते हैं।

admin: