रांची। राज्य में हाल के दिनों में चिकित्सकों पर हो रहे हमले को लेकर डॉक्टर्स में आक्रोश है। एक माह के अंदर धनबाद, हजारीबाग, लोहरदगा, गढ़वा और रांची में सोमवार को डॉ अंचल कुमार पर एक अपराधी ने घर में घुसकर हमला कर दिया।
घटना के बाद आईएमए-झासा सहित अन्य चिकित्सकों के निर्णय पर बुधवार को राज्यभर के चिकित्सक कार्य बहिष्कार करेंगे। हालांकि इमरजेंसी सेवा और अस्पताल में भर्ती मरीजों की इलाज जारी रहेगी। इधर, रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि चिकित्सा सेवा एक इमरजेंसी सेवा है। सीनियर डॉक्टरों से लेकर पीजी डॉक्टरों तक को सेवा बाधित नहीं करने का निर्देश दिया गया है।