ग्रेटर नोएडा : दिल्ली एनसीआर के ग्रेटर नोएडा शहर के नॉलेज पार्क स्थित प्रसिद्ध मैनेजमेंट संस्था जीएनआईओटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में प्रथम वर्ष के नवप्रवेशित विद्यार्थियों के लिए प्रथम सामरिक टॉक सीरीज का भव्य आयोजन किया गया जिसमें प्रथम सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के सिंचाई विभाग के विशेष सचिव, प्रेरणादायक वक्ता , डायनेमिक डीएम नामक पुस्तक के लेखक आईएएस डॉ हीरालाल पटेल शामिल हुए ।
आज के इस कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुई तत्पश्चात संस्था के उपनिदेशक डॉ. रुचि रयात, एडिशनल निदेशक चंद्रकांत सिंह एवं ऑपरेशन प्रमुख अमित रंजन ने पौधा, शॉल एवं भगवतगीता देकर संस्था की ओर से अतिथि का स्वागत किया।
आईएएस डॉ. हीरालाल पटेल ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम संस्थान के अधिकारियों का अपने परिसर में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। इस दौरान उनके द्वारा लिखित डायनेमिक डीएम नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया।
अपने संबोधन में उन्होंने जल संरक्षण, प्लास्टिक मुक्त धरती, स्मार्ट गांव आदि जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।
उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से मुख्य रूप से इन पांच बातों पर जैसे आप जहां भी किसी कार्यक्रम में शामिल होने जाएं तो तैयार रहें, अपने जुनून को पेशे में बदलें, एक ही काम को अलग ढंग से करें, हमारी दो माताएं हैं, एक जैविक और दूसरी धरती माता तथा हम धरती माता से जो उपभोग करते हैं उसे वापस लौटा दें एवं सामाजिक प्रबंधन वाणिज्यिक प्रबंधन की नींव है पर अमल विचार करने एवं अपने दैनिक जीवन में लागू करने की सलाह दी। उन्होंने हर विद्यार्थी से अपनी जन्म देने वाली माता की तरह धरती माता की भी ख्याल रखने का अनुरोध किया जिसके लिए प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण आदि पर जोर दिया।
संस्था द्वारा आयोजित सामरिक टॉक सीरीज के दूसरे सत्र में सूचना प्रौद्योगिकी और प्रबंधन में मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी अनुराग चंद्रा सर का मार्गदर्शन विद्यार्थियों को प्राप्त हुआ।
मुख्य सूचना सुरक्षा अधिकारी अनुराग चंद्रा ने अपने संबोधन के दौरान जीआईएमएस इंस्टिट्यूट का समय समय और इस तरह के भव्य टॉक सीरीज का आयोजन करने एवं इस कार्यक्रम में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों जैसे सुरक्षा से जुड़े मामलों, साइबर सुरक्षा आदि पर अपने अनुभव साझा किए।
आज के इस कार्यक्रम के दौरान समस्त विद्यार्थियों ने उपस्थिति बक्ताओ के बातों को ध्यानपूर्वक सुना और संबोधन के अंत में कई तरह के प्रश्न भी पूछे जिसका बक्ताओं ने जवाब दिया।
संस्था के सीईओ स्वदेश कुमार सिंह ने आज के इस कार्यक्रम के दोनों बक्तायों का संस्थान परिसर में आने के किए धन्यवाद प्रेषित करते हुए भविष्य में भी विद्यार्थियों को प्रेरित करते रहने के लिए संस्थान परिसर में निरंतर आने का अनुरोध किया।
सीईओ ने बताया कि इस तरह के टॉक सीरीज का आयोजन करना एवं इस स्तर के वक्ताओं को संस्थान परिसर में आमंत्रित करने का मुख्य उद्देश्य अध्ययनरत छात्रों का सर्वांगीण विकास है तथा संस्था इसके लिए सदैव तत्पर है।
कार्यक्रम के अंत में संस्था के परीक्षा विभाग के डीन प्रोफ़ेसर निशांत कुमार सिंह ने धन्यवाद प्रेषित करते हुए समस्त विद्यार्थियों से आज के टॉक सीरीज के दौरान की गई चर्चाओं का अपने जीवन में लागू करने की सलाह देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
आज के इस कार्यक्रम के दौरान प्रथम वर्ष के विद्यार्थी इस बड़े स्तर के बक्ताओं को अपने बीच पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे थे तथा इस दौरान उनका उत्साह देखते बन रहा तथा।
आज के इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में संस्था के समस्त फैकल्टी, स्टाफ के अलावा एल & डी विभाग के डीन मुदित तोमर, सहायक रजिस्ट्रार अभिषेक ठाकुर, एडमिन प्रमुख दीपक भाटी, आईटी इंचार्ज योगेश कुमार आदि का भरपूर सहयोग रहा।