कैरलि स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान किया हासिल

कैरलि स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान किया हासिल

Ranchi। एचईसी टाउनशिप, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची स्थित कैरलि स्कूल के 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेन्ज 2024 में एनाक्षी बनर्जी, शिवम कुमार एवं अक्षत एकाग्र ने असाधारण जीत हासिल कर विद्यालय एवं अपने माता-पिता को गौरवान्वित किया है।

कैरलि स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान किया हासिल

उक्त अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राजेश पिल्लई ने तीनों विद्यार्थियों, संबंधित शिक्षकों को बधाईयां देते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की लगन एवं प्रतिभा को दर्शाता है जिसपर हमें गर्व है। विदित है कि यह प्रतियोगिता का आयोजन एन.वी.सी.टी.आइ., आइ.आइ.टी. धनबाद ने आयोजित किया था और फाइनल इवैल्यूएशन 30 सितम्बर 2024 को आइ.आइ.टी.(एस.एम्.) धनबाद में हुआ कैरली स्कूल के विद्यार्थियों को प्रथम पुरस्कार मिला।

admin: