Barkatha। जमुआ विधान सभा क्षेत्र में जनता की ताकत से सर्वांगीण विकास के खजाने का केन्द्र स्थापित किया जाएगा।उक्त बातें जमुआ में आयोजित एक विचार गोष्ठी में अपने संबोधन में जमुआ विधान सभा क्षेत्र के सम्भावित प्रत्याशी सुखदेव हाजरा ने कही।उन्होंने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में जनता के स्वाभिमान और अस्मिता की हिफाजत के लिए चुनावी कुरूक्षेत्र में जनता के आत्मविश्वास की जीत होगी। जनता की मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित शिक्षा स्वास्थ्य पानी बिजली यातायात और परिवहन एवं रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराते हुए सर्वांगीण विकास को सुदृढ़ीकरण करना हमारा मुख्य मकसद है। जमुआ को अनुमंडल का दर्जा दिलाने में निरंकुश ताकतों को पराजित कर अनुमंडल का दर्जा दिलाने में हमारी अहम भूमिका होगी।
पारा शिक्षकों , आंगनबाड़ी कर्मियों, रोजगार सेवकों सहिया दीदियों स्कूल में काम करने वाली रसोइया बहनों जल सहिया, पोषण सखी बहनों, CRP BRP, परियोजना कर्मी, किसान मित्र,JSLPS के अधीन ग्रामीण इलाकों की सखी मंडल (SHG) बहनों बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में, साथ ही इनके कर्मी, होमगार्ड जवानों सहित अन्य अनुबंध पर कार्य करने वाले सभी अनुबंध कर्मियों के उज्जवल भविष्य एवं सम्मान के लिए सड़क से सदन तक एक मजबूत इरादों के साथ आवाज हमेशा गूंजती रहेगी।
उन्होंने दावा किया कि इस क्षेत्र से अगर जनता का आशीर्वाद हमें मिला तो निश्चित रूप से जमुआ विधान सभा क्षेत्र में विकास के खजाने का केन्द्र स्थापित किया जाएगा।जमुआ में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, देवरी में महिला कॉलेज की स्थापना छोटी बड़ी कल कारखानों को स्थापित किए जाने की दिशा में निर्णायक कदम उठाया जाएगा साथ ही केंद्रीय रेल मंत्रालय भारत सरकार से झाझा कोडरमा भाया देवरी रेल मार्ग परियोजना से जोड़ने का प्रस्ताव को मंजूरी दिलाने में हमारी प्राथमिकता सूची में शामिल होगी।