ताला माहदा पोड़ैयाहाट ने फाइनल में एफसी गोड्डा को हराया

गोड्डा : अदाणी पावर प्लांट के निकटवर्ती गंगटा संथाली गांव में चल रहे दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में ताला माहदा पोड़ैयाहाट की टीम ने एफसी गोड्डा को 3-2 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। जगधात्री पूजा के अवसर पर आयोजित इस फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। फाइनल मैच के दौरान दर्शकों की अच्छी तादाद देखने को मिली। फाइनल मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिली और दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। मैच का पहला हाफ 1-1 से बराबरी पर रहा। दूसरे हाफ में ताला माहदा पोड़ैयाहाट ने 2 गोल कर मैच को अपने नाम कर लिया। फाइनल मैच के बाद ताला माहदा पोड़ैयाहाट और एफसी गोड्डा के खिलाड़ियों को ग्राम प्रधान व अदाणी पावर के अधिकारियों के हाथों ट्रॉफी और पुरस्कार की राशि प्रदान किया गया।

इस मौके पर उपस्थित अदाणी पावर प्लांट के अधिकारियों ने कहा कि वे इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन में हमेशा सहयोग करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे गांव के लोगों के साथ मिलकर गांव के विकास में अपना योगदान देना चाहते हैं। ग्राम पंचायत के सदस्यों ने भी अदाणी पावर कंपनी की सराहना की। उन्होंने कहा कि कंपनी के द्वारा गांव में कई विकास कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने भविष्य में भी कंपनी से इसी तरह के सहयोग की उम्मीद जतायी। कार्यक्रम में सूर्यनारायण हेंब्रम, भगत हेंब्रम, पलटन सोरेन, रमेश हेंब्रम, धन्नजय सोरेन, सोनेलाल हंसदा, विजय हंसदा, पवन सोरेन, योगेश सोरेन, अनिल सोरेन और अशोक सोरेन ने अदाणी कंपनी से आये पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया और भविष्य में ऐसे ही अच्छे कार्यों और सहयोग की आशा जतायी।

admin: