3 करोड़ लोगों को श्रीरामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए न्योता देने का लक्ष्य

रायपुर। श्रीरामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ और विश्व हिंदू परिषद सहित विचार परिवार से जुड़े संगठन का छत्तीसगढ़ में व्यापक अभियान जारी है । छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ लोगों को न्योता देने का लक्ष्य रखा गया है। इसकी शुरुआत आज शुक्रवार एक दिसंबर से हो गई है । श्रीरामलला प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 22 जनवरी 2024 को होना है।

अभियान के तहत अक्षत को घर-घर पहुंचाया जाएगा। साथ ही राम लला के दर्शन का न्योता दिया जाएगा। संगठन से प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ में 3 करोड़ लोगों को न्योता देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए प्रदेश के सभी पवित्र कलशों में भेजे गए अक्षत रखा जायेगा । रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का न्योता लेकर राजधानी रायपुर में अक्षत कलश का आगमन होना है। अक्षत कलश का वितरण राममंदिर से आज होगा।

admin: