Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक पर्यटक स्थल सूर्यकुण्ड धाम में मुखिया ने साफ सफाई करवाई है। सफाई अभियान शुक्रवार की दोपहर की गई। इस दौरान मुखिया ललिता देवी ने बताया कि महिला, पुरुष कुंड तथा परिसर को साफ सफाई किया गया। साथ ही बंद शौचालय का साफ सफाई कर चालू करवाया गया। ताकि आने वाले सैलानियों को परेशानी का सामना न करना पड़े। वही शौचालय में पानी की सुविधा की गई।
14से 30 जनवरी तक मेला का आयोजन किया जाता हैं। मेले में खेल तमाशा मौत का कुंआ आदि आते हैं। इस मेले में काफी भीड़ होती हैं। इस संबध में मुखिया प्रतिनिधि धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि मेले को देखते हुए सरकारी फंड से साफ सफाई की गई हैं। साथ ही उन्होंने कहा सूर्यकुण्ड में बिजली व्यवस्था दुरुस्त किया जाएगा।