शिलाडीह गांव का मेन रोड का स्थिति बना नरकीय

शिलाडीह गांव का मेन रोड का स्थिति बना नरकीय

Barkatha : प्रखंड क्षेत्र के शिलाडीह पंचायत का मुख्य मार्ग लेंबुआ से जम्बुआ तक अत्यंत जर्जर हो चुका है। वहीं शिलाड़ीह में संजय लामा के घर के पास रोड टूट गया था जहां ट्रैक्टर के द्वारा की इट के टुकड़े और मिट्टी को डाला गया था। वहीं के साइक्लोन के कारण 3 दिन से हो रही लगातार बारिश के कारण पूरा रास्ता कीचड़ में तब्दील हो गया है। जहां लोगों को पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो रहा है। वहीं विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चे इसी रास्ता से आते जाते हैं जिन्हें गिरने और दुर्घटनाग्रस्त होने की काफी संभावना बनी रहती है। विद्यालय आने जाने के लिए कई प्राइवेट विद्यालय के बस भी आते हैं जो कीचड़ में फंस जाते हैं।

इसे भी पढ़ें : असुरक्षा की भावना से ग्रस्त थी मां, समाज की नजरों से बचाने के लिए बेटी को उतार दिया मौत के घाट

साप्ताहिक बाजार के लिए लोग टेंपो से आना जाना किया करते हैं लेकिन कीचड़ में टेंपु का आवागमन भी नहीं हो पा रहा है। वहीं ग्रामीण जीतन पंडित ने बताया कि मैं इस रास्ता से गिर चुका हूं जिससे मेरा हड्डी भी फ्रेक्चर कर चूका है और हम बैंडेज लगाए हुए हैं ।अब यदि हम लोगों को इस रोड का समस्या का निदान नहीं हुआ तो हम लोग चुनाव में नेताओं को अच्छी सिखाएंगे और चुनाव में मतदान नहीं करेंगे।

इसे भी पढ़ें : इरफान अंसारी को तत्काल मंत्रिमंडल से हटाएं हेमंत सोरेन : बाबूलाल मरांडी

admin: