वाराणसी। रोहनिया थाना क्षेत्र के खुलासपुर गांव के पास सोमवार को एक 32 वर्षीय युवक का रक्तरंजित गला कटा शव मिला है। सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस के साथ एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने छानबीन के साथ मृतक युवक की शिनाख्त का काफी प्रयास किया। सफलता नहीं मिलने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खुलासपुर नहर के पास स्थित ईंट भठ्ठे के रास्ते से गुजर रहे ग्रामीणों ने एक युवक का रक्तरंजित शव देख पुलिस को सूचना दी। शव की जानकारी पाते ही आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ छानबीन करते हुए साक्ष्य जुटाएं। संभावना जताई गई कि युवक की देर रात गला काट कर हत्या कर दी गई और बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गये।
घटना को लेकर एसीपी रोहनिया विदुष सक्सेना बताया कि मृतक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त और हत्या के बिंदुओं पर जांच शुरु कर दी गई है।