बंडासिगा निवासी त्रिवेणी राणा के हत्यारे को किया गया गिरफ्तार

बंडासिगा निवासी त्रिवेणी राणा के हत्यारे को किया गया गिरफ्तार

Barkatha: प्रखंड क्षेत्र के जलहैया, बंडासिघा निवासी त्रिवेणी राणा ,पिता आतो राणा का पिछले 12 दिसंबर को महुआटांड ,बंडासिंघा के जंगल में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस पदाधिकारी समेत थाना सशस्त्र बल पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया था।तत्पश्चात मृतक के परिजनों ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तारी की मांग किया था।जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही ने मृतक के बेटा के लिखित बयान पर गोरहर थाना कांड संख्या 56/24 दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया। कांड के उद्भेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही व पुलिस निरीक्षक बरकट्ठा के दिशा निर्देश पर कांड के उद्भेदन हेतु एक टीम का गठन किया गया। जिसमें थाना प्रभारी सोनू कुमार तथा सशस्त्र बल शामिल थे।

कांड अनुसंधान के क्रम में मृतक के ही गांव के लक्ष्मण राणा, पिता स्वo भूपत राणा सकिन बंडासिंगा ,टोला जलहिया ,पोस्ट बेलकप्पी, थाना गोरहर निवासी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार बयान में दिनांक 12 दिसंबर 2024 को त्रिवेणी राणा की गला दबाकर हत्या करने की बात को स्वीकार किया। जिन्हें गुरुवार को उनके निवास स्थान जलहैया से गिरफ्तार किया गया।ज्ञात हो कि इनके विरुद्ध पूर्व में भी गोरहर थाना कांड संख्या 47/8 अंकित हैं। वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आरोपी लक्ष्मण राणा को त्रिवेणी राणा ने 2008 में एक केस में जेल भेजवाया था,जिसका बदला लेने के लिए लक्ष्मण राणा ने यह सजीश रचा। छापामारी दल में थाना प्रभारी सोनू कुमार चा0आ0 बिरेंद्र कुमार समेत थाना के शस्त्र बल शामिल थे।

admin: