धरातल पर नहीं सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गई योजना : मुखिया

धरातल पर नहीं सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गई योजना : मुखिया

Barkatha : सरकार की महत्वाकांक्षी नल जल योजना से लोगों को बहुत उम्मीद थी कि खोलेंगे नल और मिलेगा जल। परन्तु लोगों को आशा के विपरित परिणाम मिला है। बरकट्ठा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में यह योजना शोभा की वस्तु बन कर रह गई है। गौरतलब हो कि केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना धरातल पर नहीं, सिर्फ कागजों पर ही सिमट कर रह गई।तात्कालिक मामला तुईयो पंचायत से जुड़ा है। जहां ठिकेदार के द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया। साथ ही झारखंड सरकार के बेवसाइट पर कंप्लीट दिखाई दे रही है। जबकि धरातल पर सच्चाई कुछ और है। वैसे तो प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में यह कार्य पूरा नहीं हुआ है।

तुइयो में दर्जनों जगह पानी का टावर बना दिया गया है। लेकिन उस पानी का टावर में पानी का टंकी नहीं चढ़ाया गया है। सिर्फ विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से राशि की बंदर बांट की गई है। इस बाबत मुखिया शंकर रविदास और उप प्रमुख प्रतिनिधि उत्तिम महतो ने कहा कि नल से जल मिलेगा, योजना में ठेकेदार द्वारा मनमानी कार्य किया गया है। लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। सारा पैसा विभाग के द्वारा बंदर बांट कर लिया गया है। उन्होंने उपायुक्त से जांच की मांग की है।

admin: