40 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी

40 स्कूलों को एक साथ बम से उड़ाने की धमकी

New Delhi : दिल्ली के 40 स्कूलों में बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पश्चिम विहार स्थित GD गोयनका और आरके पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल भी शामिल है। स्कूलों को ईमेल के जरिये धमकी दी गयी है। स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद एहतियात के तौर पर सभी बच्चों को वापस घर भेज दिया है।

मामले की सूचना पाकर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम स्कूल पहुंच तलाशी ले रही है। हालांकि किसी भी स्कूल से अब तक बम नहीं मिला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सभी स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है।

admin: