ट्रक-बोलेरो के बीच टक्कर में दो मासूम बच्चे समेत तीन की मौत

Patna। बिहार में खगड़िया जिले के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एकनियां के पास सोमवार की देर रात बोलेरो और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में दो मासूम बच्चे समेत तीन की मौत हो गई है, जबकि तीन घायल हो गये।

दो बच्चे की मौत सदर अस्पताल में उपचार के दौरान हुई,जबकि 32 साल के अमर कुमार की मौत इलाज के लिए बेगूसराय जाने के रास्ते में हुई। मरने वालों में पिता, पुत्र और भतीजा शामिल है, जबकि तीन बाराती घायल हुए है।जिसका सदर अस्पताल में उपचार जारी है।

पुलिस के मुताबिक सन्नी कुमार की शादी थी। बारात बांका से खगड़िया के शोभनी गांव आ रही थी। बोलेरो पर दुल्हा का भाई अमर कुमार अपने पांच साल के बेटे शिबू कुमार ,2 साल का भतीजा राज कुमार समेत अन्य रिश्तेदार के साथ सवार था।इसी दौरान एन एच 31 पर बोलेरो सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई।इधर घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मच गया है। अपनो का रो -रो कर बुरा हाल है।

admin: