Gumla : जिला के पालकोट प्रखंड में सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। सभी अपने घर के फर्श पर सो रहे थे।
जानकारी के अनुसार, लोटवा डुगडुगी गांव में रहने वाले परिवार के सभी लोग रविवार को रथयात्रा मेला घूमने गए थे। वहां से लौटकर सभी भोजन करने के बाद फर्श पर सो रहे थे। इसी दौरान जहरीले करैत सांप ने उन्हें डस लिया।
सांप के डसने के बाद तीनों को हॉस्पिटल ले जाने के बदले गांव में झाड़-फूंक कराया जाता रहा। सुबह जब उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया तो तीनों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में राजेश किसान, उसकी पत्नी सुनीता और भाई मनोज शामिल है।
इधर, परिवार के सदस्यों की मानें तो रात का समय होने और अस्पताल तक पहुंचने के लिए साधन नहीं होने के कारण गांव में ही झाड़-फूंक की गई। सुबह भी कोई वाहन गांव तक नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने तीनों को कंधे पर उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी।